आज हम बात कर रहे है शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म जीरो के बारे में जिसका प्रोमोशन भी शानदार हुआ था लेकिन फिर भी यह फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई । इसकी एक वजह फिल्म क्रिटिक्स को भी जाती है । फिल्म में सब कुछ था स्टोरी भी ठीक ठाक थी पर सिनेमाघरों में अब लोगों को फिल्मों में कुछ नयापन और हटके चाहिए । खैर जो भी हम शाहरुख खान की फिल्म जीरो के दो सप्ताह की कमाई लेकर आए है ।
फिल्म ने पहले दिन 20 करोड़ की कमाई की जिसे देखकर कर लगा कि यह फिल्म काफी दमदार कमाई करेगी पर दो सप्ताह होते होते फिल्म 95 करोड़ पर ही अटक गई । फिल्म ने दो सप्ताह में कुल 95 करोड़ का कारोबार किया वहीं फिल्म का बजट 200 करोड़ है । यह फिल्म अब तक उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई । अब आप ही बताए क्या शाहरुख खान की फिल्मों से अब यही उम्मीद रह गई है । बॉलीवुड से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए हमें फॉलो करें ।
Image source - GOOGLE
Comments
Post a Comment