उनका असली नाम पॉन्नमबालम है और इनका जन्म 11 फरवरी 1963 को चेन्नई में हुआ था वह फिल्म एक्टर के अलावा एक स्टंट परफॉर्मर और पॉलिटीशियन भी है ।
पॉन्नमबालम 1988 से ही फिल्मों में नजर आ रहे है लेकिन वह सिर्फ साउथ की फिल्मों में विलेन की भूमिका करते है और ज्यादातर मारधाड के किरदार में ही नजर आते है । वह बॉलीवुड नायक और क्रोध फिल्म में ही दिखाई दिए है ।उसके बाद वह किसी बॉलीवुड फिल्म में नहीं देखे गए और अभी तक वह साउथ की फिल्मों में ही काम करते है ।
फिल्मों के अलावा वह एक पॉलिटीशियन है । राजनीति में कदम रखने के बाद वह ऑल इण्डिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम में शामिल हो गए । वैसे इन्होंने ने तमिल, तेलेगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी सभी फिल्मों में काम किया है ।
Comments
Post a Comment