कहां गायब हो गई सनम बेवफा की चांदनी, जानिए क्यों नहीं करती अब बॉलीवुड फिल्में



सन् 1991 में आई सनम बेवफा फिल्म में सलमान की पत्नी का किरदार निभाने वाली रुखसार यानि कि चांदनी अब क्या करती है और क्यों वह अब बॉलीवुड फिल्मों में नजर नहीं आती है । आपको बता दे कि चांदनी का असली नाम नवोदिता शर्मा है और उन्होंने कही बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है यह अभिनेत्री 1991 से लेकर 1996 तक कहीं बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ और उसके बाद ना जाने कहां गायब हो गई ।



आपको बता दे कि चांदनी शर्मा ने सतीश शर्मा से शादी कर ली है जो कि रिलायंस पैकेजिंग में सीईओ है । चांदनी शर्मा की अब दो बेटियां भी है जिनका नाम करिश्मा और करीना है । चांदनी विदेश में रहती है और वहां पर वह इंडियन डांस सिखाती है ।



चांदनी ने बॉलीवुड में आखिर फिल्म हाहाकार की थी जो कि बुरी तरह फ्लॉप हुई थी लेकिन उसके बाद चांदनी ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया और अमेरिका जाकर बस गई । खैर अब वह काफी खुश है और वहां वह क्लासिकल डांस सिखाती है । हमारे द्वारा दी गई जानकारी अगर आपको पसंद आई हो तो हमें फॉलो जरूर करें ।

Comments

Post a Comment