अभिताभ बच्चन के 70 से 80 के दौर में कहीं फिल्में आई जो कि बॉक्स ऑफिस पर काफी दमदार साबित हुई इन फिल्मों में अमिताभ बच्चन ने शानदार काम किया लेकिन कहीं फिल्मों में उनके बचपन का किरदार भी दिखया गया यह किरदार निभाने वाला एक्टर तो आपको याद ही होगा अगर फिर भी आपको याद नहीं आ रहा है तो अनोखा बंधन फिल्म में राम नाम का छोटा बच्चा उसकी भाभी को भाभी मां कहकर बुलाता है अब तो आपको याद आ गया होगा कि हम किसकी बात कर रहे है ।
हम बात कर रहे है विशाल देसाई की जो कि मास्टर बिट्टू के नाम से भी जाने जाते है । मास्टर बिट्टू आज काफी बड़े हो गए है जब वह छोटे थे तो कहीं फिल्मों में कहीं अभिनेताओं के बचपन के किरदार बखूबी किया करते थे लेकिन अब आपको बता दे कि वह अब बड़े पर्दे पर नजर नहीं आते है क्योंकि वह फिल्मों को असिस्ट करते है । जब वह बच्चे थे तो कहीं लोगों ने सोचा होगा कि यह बड़े होकर किसी सुपरस्टार से कम साबित नहीं होंगे लेकिन उन्होंने प्रोडक्शन में जाने का फैसला किया और खुद अभिनय करने की जगह दूसरो से अभिनय कराने के बारे में सोचा ।
विशाल ने हेमा मालिनी के सीरियल कामिनी और दामिनी को भी असिस्ट किया है विशाल ने बॉलीवुड में अभिताभ बच्चन की बागबान, भूतनाथ, बाबुल जैसी फिल्मों को भी असिस्ट किया है । आपको बता दे विशाल एक एंटरटेनमेंट चैनल के क्रिएटिव डायरेक्टर है । विशाल ने बचपन में चुपके चुपके, मुकद्दर का सिकंदर, याराना, अनोखा बंधन आदि फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में अभिनय किया । आपको विशाल के बाल कलाकार के रूप में कौनसी फिल्म का किरदार सबसे ज्यादा पसंद आया हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए ।
Image source-Google
Comments
Post a Comment