सलमान खान नहीं बनेंगे चोर, लेकर आ रहे है टाइगर का नया पार्ट



सलमान के फैंस के लिए आज थोड़े उदास होंगे क्योंकि काफी दिनों से ख़बर थी कि सलमान खान धूम 4 के अभिनेता होंगे और उस फिल्म में रणवीर सिंह भी होंगे लेकिन अब सलमान खान फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे और वह अब फिल्म में चोर वाली भूमिका में नहीं दिखेंगे ।



सलमान के फैंस के लिए एक खुशखबरी भी है कि सलमान भले ही यशराज फिल्म्स की धूम 4 में नजर नहीं आएंगे पर यशराज फिल्म्स की टाइगर जिंदा है के तीसरे भाग में नजर आएंगे । आपको बता दे कि सलमान खान 2012 में एक था टाइगर और 2017 में टाइगर जिंदा है लेकर आए थे लेकिन अब सुनने में आया है कि वह जल्द ही इसके तीसरे भाग में काम करेंगे क्योंकि इस रोल को उनके अलावा कोई कर भी नहीं सकता ।



सलमान खान की इस फिल्म की शूटिंग दबंग 3 और भारत की शूटिंग पूरी होने के बाद शुरू होगी । अब आप तो जानते ही हो कि सलमान कितने व्यस्त है और हालही वह दस का दम की शूटिंग में व्यस्त है । मतलब साफ है कि अब सलमान धूम 4 में काम नहीं करेंगे क्योंकि पहले ही उनके पास तीन फिल्में है । अब अगर सलमान खान धूम 4 में नहीं होंगे तो कौन होगा इस फिल्म में जो दमदार चोर बन सकें हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए ।

Comments