कहीं फिल्मों में बन चुका है विलेन,महाभारत में बना था अर्जुन, पर आज हो गई है ऐसी हालत




आज से 30 पहले महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाने वाले अर्जुन अब बॉलीवुड फिल्मों में नजर नहीं आते है काफी समय से वह फिल्मों से दूर है । वैसे इनका असली नाम फिरोज खान है लेकिन बॉलीवुड और लगभग हर इंसान इन्हें केवल अर्जुन नाम से ही जानता है ।



अर्जुन अपनी दमदार आवाज़ और शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते है इन्होंने सबसे ज्यादा पहचान विलेन के रूप में मिली । इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत 1984 में मंजिल मंजिल फिल्म से की थी लेकिन इस फिल्म में इनका ज्यादा रोल नहीं था फिर 1985 में जबरदस्त फिल्म आई और इन्हें बॉलीवुड में अच्छी शुरुआत मिल गई इसके बाद इन्होंने कहीं छोटे बड़े किरदार किए और फिर इन्हें महाभारत में अर्जुन का रोल मिला और उस रोल ने इन्हें इतनी प्रतिष्ठा दिलाई कि लोग आज भी इन्हें अर्जुन के नाम से ही जानते है ।


अर्जुन ने कहीं बॉलीवुड फिल्मों में काम किया और आखिर बार इन्हें यमला पगला दीवाना 2 में देखा गया था उसके बाद से अर्जुन अभी तक बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आए है । बॉलीवुड की हर लेटेस्ट जानकारी के लिए हमें फॉलो करें ।
Image source- Google

Comments