आज हम साउथ फिल्मों में काम करने वाले उस कॉमेडियन की बात कर रहे है जो साउथ की फिल्मों में साइड रोल करता था लेकिन आज किसी सुपरस्टार से कम नहीं है इनकी बॉडी वाकई दमदार है आप अगर इन्हें फोटो में देख लोगे तो इन्हे पहचान नहीं पाओगे । इनका नाम सुनील वर्मा है और अभी तक यह 172 तेलुगु फिल्में कर चुके है ।
साउथ की फिल्मों में ज्यादातर इनकी कॉमेडी को पसंद किया जाता है लेकिन जब से इन्होंने अपनी शानदार बॉडी बनाई है तब से लोग अब इन्हे एक्शन रोल में भी देखना पसंद करने लगे है । इनका पहले 108 किलो वजन था और तीन साल पहले ही इन्होंने अपना वजन 30 से 33 किलो तक कम किया है । शानदार सिक्स पैक एब्स में सुनील वर्मा वाकई स्टार लगते है पहले कहा वह साइड रोल किया करते थे पर अब एक स्टार अभिनेता के तौर पर जाने जायेगे ।
सुनील ने अपनी पहली फिल्म नुव्वे कावली की थी जो कि सन् 2000 में आई थी तब इन्होंने फिल्म में छोटा सा रोल किया था जो कि नगण्य था उसके बाद से यह लगातार छोटे बड़े रोल करते चले गए और आज इस मुकाम पर खड़े हो गए है । असल में जब आप एक छवि में ढल जाते हो तो दर्शक इतनी आसानी से नए किरदार में देखना पसंद नहीं करती है पर इन्होंने अपनी स्टाइल से लेकर बॉडी में बदलाव कर एक स्टार के रूप में अपनी पहचान बनाई । बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की लेटेस्ट जानकारी के लिए हमें फॉलो करें ।
Comments
Post a Comment