बॉलीवुड में वैसे तो कहीं एक्टर एक्ट्रेस की जोड़ी जिनके एक दूसरे से काफी करीबी रिश्ते रहे है पर यह जोड़ियां शादी में नहीं बदल सकी । एक ऐसी जोड़ी है जो बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री और संजय दत्त की थी जो भी शादी से वंचित रह गई । शादी तक तो बात भी पहुंच गई थी पर आप तो जानते ही है कि कुछ जोड़ियां ऊपर से ही बनकर आती है । हालही रिलीज फिल्म संजू ने संजय दत्त के कहीं रहस्य उजागर कर दिए हो पर क्या आपको लगता है कि उनकी इस फिल्म में उनके सभी ऐसी गुमनाम कारस्तानियां सामने आ गई होगी ? तो मेरा जवाब भी आपकी तरह ही होगा कि बिल्कुल नहीं । आज हम बताते है कि कौन थी वो बॉलीवुड कि सबसे हसीन अभिनेत्री ।
हम बात कर रहे है धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित की जो कि एक दौर में संजय दत्त से बेहद प्यार करती थी । संजय दत्त और माधुरी दीक्षित ने कहीं फिल्मों में साथ काम किया और शायद यही वजह थी दोनों एक दूसरे के काफी करीब थे । यह बात 90 के दौर की है जब संजय और माधुरी के रिश्ते ने जोड़ पकड़ा था । संजय दत्त के बारे में कहीं बाते यासिर उस्मान के द्वारा लिखी संजय के ऊपर किताब से हुई है जिसमें माधुरी और संजय दत्त की प्यार की कहानी भी है ।
किताब के अनुसार जब संजय दत्त की पत्नी रिचा को कैंसर था और वो न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रही थी तब उसी वक्त रिचा को संजय दत्त और माधुरी के अफेयर के बारे में पता चला । पति के अफेयर के बारे में जानकर रिचा घबरा गई और वह भारत आकर अपनी शादी को बचाना चाहती थी । 1992 में रिचा का कैंसर ठीक हो गया । इसके बाद वह मुंबई आ गई । लेकिन संजय उन्हें नजरअंदाज करते रहे । रिचा अपने पति के साथ संबंध ठीक करना चाहती थी पर 1993 में संजय ने तलाक की अर्जी दे दी ।
1993 में रिचा का कैंसर दोबारा से उभर गया । इसके बाद रिचा की कैंसर से मौत हो गई । संजय दत्त और माधुरी के रिश्ते को लेकर माधुरी के माता पिता रिश्ते के खिलाफ थे । कुछ समय बाद संजय मुंबई ब्लास्ट मामले में फंस गए और उन्हें जेल हो गई । इसके बाद माधुरी ने भी संजय से रिश्ता खत्म कर लेना ठीक समझा । आप इतनी सारी समस्या से जूझने के बाद कहा से माधुरी के साथ संजय की शादी होती अगर यह शादी हो जाती तो शायद यह बॉलीवुड की सबसे अच्छी जोड़ी होती है ।
Comments
Post a Comment