सलमान की फिल्म भारत के सेट पर दिखे टाईरोन लैनिस्टर, जानिए असल में कौन है यह


सलमान खान की फिल्म में हर बार कुछ नया होता है और इस बार तो उनकी आने वाली फिल्म भारत के सेट से गेम्स ऑफ थ्रोंस के अभिनेता टाईरोन लेनिस्टर की तस्वीर वाइरल हो रही है और कहीं लोग यह तस्वीर देखकर चौंक उठे कि क्या यह वही है तो कहां से आई यह तस्वीर ?



आपको बता दे कि इस फोटो को सेट के डिजायनर एशले रिबेलो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर करते हुए लिखा है कि देखो में सेट पर किसके साथ हूं और इसके आगे वो लिखते है कि खेल शुरु होने वाला है । लेकिन आपको बता दे कि यह गेम्स ऑफ थ्रोंस के अभिनेता नहीं है । इनका नाम तकिर मीर है और यह हूबहू टाइरॉन लैनिस्टर की तरह दिखते है ।



ताकिर मीर बिल्कुल टाइरॉन लैनिस्टर की तरह नजर आते है जिसको देखकर कोई भी धोखा खा सकता है । तो अब तो आपको पता चल गया होगा कि यह कौन है हो सकता है कि भारत फिल्म में इनका भी कोई सीन हमें नजर आ जाए । सलमान की भारत फिल्म 2019 में आएगी और अभी सलमान इस फिल्म की शूटिंग में काफी व्यस्त है ।
Source - Google image 

Comments