बीमारी के बाद पहली बार सामने आए इरफान खान काफी कमजोर दिख रहे है तस्वीर में


इरफान खान काफी लंबे समय न्यूरोएंडोक्राइन नामक कैंसर से ग्रसित चल रहे है और उनका इलाज लंदन में चल रहा है । इसी बीच उनकी एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह मुस्कुराते हुए नजर आ रहे है पर उनका वजन काफी कम लग रहा है और काफी कमजोर दिख रहे है । अब इरफान इस बीमारी से धीरे धीरे रिकवर हो रहे है उम्मीद है कि वह जल्द ही अच्छे हो जाएंगे ।


इरफान खान सोशल मीडिया की मदद से अपने फैंस के साथ लगातार जुड़े हुए है और खुद से जुड़ी हर जानकारी शेयर करते है । जब इरफान से मुंबई वापस आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें भी नहीं पता कि वह कब लौटने वाले है लेकिन इतना तय है कि जो भी चल रहा है और मैं उसे जल्द खत्म नहीं करना चाहता हूं । सब पूरी तरह से ठीक होने पर ही वापस लौटना है ।


आपको बता दें कि इरफान खान की आने वाली फिल्म कारवा 3 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है । आशा करते है कि इरफान खान जल्द ही इस बीमारी से ठीक होकर वापस आएंगे ।

Comments