बहुत समय के इंतजार के बाद अल्लू अर्जुन की फिल्म ना पेरू सूर्या आज हिंदी में रिलीज होगी । यह फिल्म काफी एक्शन से भरपूर है । इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, अनू एम्मानुल, अर्जुन सरजा, अनूप सिंह, बोमन ईरानी मुख्य भूमिका में है । इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के भी ऊपर का करोबार किया था ।
यह फिल्म इसी साल 4 मई को रिलीज हुई थी और उसके बाद से अब यह फिल्म हिंदी में रिलीज हो रही है और इसे आप आज से हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी । यह फिल्म गुजरात, अहमदाबाद, वापी, पुणे, दिल्ली के एनसीआर इलाकों में आज से देखने को मिलेगी । इस फिल्म का हिंदी नाम सूर्या द ब्रेव सोल्जर है और फिल्म में अल्लू अर्जुन एक सैनिक का किरदार निभा रहे है । इस फिल्म में अल्लू अर्जुन को काफी गुस्से वाला दिखाया गया है । फिल्म आपको बहुत पसंद आएंगी ।
अगर आप इसे टीवी प्रीमियर में देखना चाहते है तो इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा ।
Image source - Google
Comments
Post a Comment