रणबीर कपूर इन दिनों काफी चर्चा में है इससे पहले कभी उन्हें इतनी चर्चा में नहीं देखा और वो भी संजू फिल्म की वजह से क्योंकि संजू फिल्म का बुखार लोगों पर पूरी तरह से चढ़ चुका है । लेकिन आज रणबीर एक बार फिर सुर्खियों में नजर आए वो भी आलिया के साथ । आलिया भट्ट रणबीर कपूर के काफी करीब है और काफी समय से दोनों के बीच अफेयर की खबरें उड़ रही थी । हालही ही दोनों ने अपने रिलेशनशिप को जगजाहिर कर दिया ।
जब इन दोनों के अफेयर की बात सामने आई तो इन दोनों के फैन्स यह जानना चाहते हैं कि आखिर इन दोनों का अफेयर शुरू कैसे हुआ । हाल में मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक इसे लगभग 6 महीने हो गए जब रणबीर ने पहली बार आलिया को प्रपोज किया था । इस रिपोर्ट में बताया गया है कि रणबीर ने पिछले साल न्यू इयर ईव पर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान बुल्गारिया में प्रपोज किया था । बताया जा रहा है कि रणबीर के साथ फुटबॉल खेलने वाले एक दोस्त को मुंबई लौटने के तुरंत बाद इसके बारे में बताया था ।
आपको बता दें कि रणबीर और आलिया ने एक साथ अपनी पब्लिक अपीयरेंस सोनम कपूर की शादी पर दी थी । इसके बाद इनके बीच अफेयर की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया । रणबीर और आलिया की जोड़ी अगर शादी के बंधन में बंध जाए तो यह जोड़ी सबसे खूबसूरत जोड़ी होगी क्या है आपकी राय ?
image source - google
Comments
Post a Comment