यह अंग्रेज़ विलेन बॉलीवुड के हर अभिनेता से खा चुका है मार,हर फिल्म में बनता था विलेन



बॉब क्रिस्टो बॉलीवुड के जाने माने विलेन थे हर फिल्म में इन्होंने छोटे बड़े विलेन के किरदार से लोगों के दिलों में अपनी पहचान बनाई है । यह हर फिल्म में कभी खूंखार विलेन बनते या फिर हीरो के लिए नई मुसीबत खड़ी करते थे । वो भी एक जमाना था जब क्रिस्टो ने बॉलीवुड में एक ख़तरनाक विलेन के रूप में अपना स्थान पक्का कर दिया और कुछ लोग तो उनके पर्दे पर ख़तरनाक एंट्री से ही डर जाते थे ।




बॉब क्रिस्टो का जन्म 1940 को आस्ट्रेलिया में हुआ था और यह हिंदी फिल्मों के आस्ट्रेलिया अभिनेता थे । इन्होंने बॉलीवुड में 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है । यह एक सिविल इंजीनियर भी थे और फिल्म सेट के निर्माण करना उनका पहला संपर्क था । बॉब पहली बार संजय खान के साथ अब्दुल्लाह फिल्म में नजर आए थे जिसमें इन्होंने मैजिशियन का रोल निभाया था । इसके बाद इन्होंने कुर्बानी फिल्म में काम किया और उसके बाद तो यह बॉलीवुड के सबसे चर्चित विलेन बन गए और एक के बाद एक फिल्म में नजर आने लगे ।




इन्हें आखिरी बार 2001 में अाई कसम फिल्म में देखा गया और उसके बाद वह फिल्मों में नजर नहीं आए और 2011 में दिल का दौरा पड़ने से इनकी मृत्यु हो गई । इनके फिल्मों में शानदार अभिनय को हमेशा याद रखा जाएगा ।

Comments