सलमान खान के स्टारडम को देखकर ही लगता है कि वह जिस फिल्म में होंगे उसका सुपरहिट होना निश्चित है और फिल्म में अगर सलमान के साथ कटरीना कैफ की जोड़ी हो तो यह फिल्म ब्लॉकबस्टर ही होगी क्योंकि सलमान और कटरीना की जोड़ी को दर्शक बहुत पसंद करते है । आज हम आपके लिए एक धमाकेदार ख़बर लेकर आए है वो भी यशराज फिल्म्स की धूम 4 के बारे में ।
पिछले न्यूज में हमने आपको धूम 4 फिल्म के अभिनेताओं के बारे में तो जानकारी दे ही दी थी लेकिन एक बार फिर हम बता देते है कि धूम 4 के सलमान खान, रणवीर सिंह और कटरीना कैफ नजर आ सकते है क्योंकि पिछले दिनों आदित्य चोपड़ा ने फिल्म के लिए सलमान और रणवीर से बात भी की थी और सलमान ने फिल्म के लिए हां भर दी है तो यह तो निश्चित हो गया है कि इस फिल्म के सुपरस्टार्स की जोड़ी को देखकर तो कहा जा सकता है कि फिल्म का बजट काफी बड़ा है ।
इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा का किरदार हटा दिया गया है और इस फिल्म में आपको एक नई कहानी दिखाई देगी । यह फिल्म 2019 में रिलीज होगी ।
Comments
Post a Comment