संजय दत्त के बाद अब गोविंदा की बायोपिक पर बनेगी फिल्म, यह अभिनेता बनेगा गोविंदा


आजकल बॉलीवुड ने अपना रुख रियल स्टोरी और बायोपिक फिल्मों की ओर कर लिया है ज्यादातर फिल्में अब रियल स्टोरी पर आधारित होती है और सबसे ज्यादा हिट भी होती है । हालही संजय दत्त की बायोपिक पर संजू फिल्म बनी है जो कि 29 जून से सिनेमाघरों के रिलीज होगी और इस फिल्म के बाद सुनने में आया है कि गोविंदा की बायोपिक पर भी फिल्म बन सकती है ।




जब गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक से इस बायोपिक फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गोविंदा मामा की बायोपिक के लिए उनसे बेहतर अभिनेता कोई नहीं हो सकता है । इसके आगे उन्होंने कहा कि मैंने संजू का ट्रेलर देखा है और देखने पर लगता है कि रणबीर कपूर इसके लिए सबसे सही पसंद हैं । ठीक इसी तरह मेरा और मामा का कॅामेडी स्टाइल और डांस का तरीका काफी समान है ।


मैं उनकी कॅापी नहीं करता हूं बल्कि वह हमारे खून में डांस और कॉमेडी का स्टाइल एक जैसा बसा हुआ है । मैं स्क्रीन पर उन्हें बखूबी निभा सकता हूं । कृष्णा जल्द ही तेरी भाभी है पगले फिल्म में कॅामेडी करते हुए नजर आएंगे । फिलहाल कृष्णा अपने फिल्म के प्रोमोशन के काफी व्यस्त है ।
Image source - Google image

Comments