साउथ की इस फिल्म को देखने के बाद भूल जाएंगे हॉलीवुड और बॉलीवुड


टॉलीवुड में आजकल जिस तरह की फिल्म बन रही है उसे देखकर तो लगता है कि उनकी फिल्में बॉलीवुड के साथ साथ अब हॉलीवुड को भी टक्कर देने लगी । हालही हिंदी में रिलीज होने थीरन अगर आपने नहीं देखी तो फिर कुछ नहीं देखा । फिल्म में करथी, रकुल प्रीत सिंह, अभिमन्यु सिंह मुख्य भूमिका में है । यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है ।




फिल्म की कहानी बावरिया गैंग जो कि लोरी गैंग के नाम से मशहूर थी और यह अलग अलग राज्यों में लूटमारी करते है और लोगों को बेरहमी से मारते है लेकिन फिर यह गैंग लूटने के लिए साउथ के राज्य चुनती है क्योंकि वहां की महिलाएं सोना ज्यादा पहनती है । यह गैंग साउथ एमएलए की हत्या भी कर देती है । गैंग का मुख्य लीडर अभिमन्यु सिंह यानि ओमवीर ओमा रहता है जो कि फिल्म में एक बेरहम हत्यारा और लुटेरा है । पुलिस वाले भी इस गैंग से डरते है फिर साउथ के कुछ पुलिस वाले इन्हें पकड़ने के लिए अपनी एक टीम बनाते है । फिल्म में करथी यानि थीरन थिरूमाराना जो कि डीएसपी का रोल करते है वह इस पुलिस टीम के मुख्य सदस्य है । इस गैंग को इस टीम ने कैसे पकड़ा इसी पर फिल्म आधारित है ।



यह फिल्म जांगिड़ की लाइफ स्टोरी पर आधारित है जो कि आपको बेहद पसंद आएगी । यह फिल्म हिंदी में रिलीज हो चुकी है और आप इसे यूट्यूब पर ऑनलाइन या ऑफलाइन देख सकते है ।
Image source - Google

Comments