रणवीर सिंह की बचपन की फोटो है बहुत खूबसूरत, पसंद नहीं अाई दीपिका पादुकोण को


रणवीर सिंह रोजाना ही कुछ ना कुछ खास करते रहते है और इसमें वह कभी पीछे नहीं हटते है । रणवीर ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर बचपन की फोटो शेयर की है जिसमें वह mohawak हेयरस्टाइल में नजर आ रहे है । दीपिका। पादुकोण ने इस पर जो कॉमेंट किया है उसे देखकर तो लगता है कि दीपिका को यह फोटो बिल्कुल भी पसंद नहीं अाई है । प्रियंका चोपड़ा भी इस फोटो पर अपनी कॉमेंट करने में पीछे नहीं रही । आप नीचे दिए गए फोटो में देख सकते है किसी तरह की प्रतिक्रिया दी है बॉलीवुड के सेलेब्रिटी ने रणवीर के इस फोटो पर ।







इस फोटो को लेकर काफी कॉमेंट हुए और कहीं सेलेब्रिटी ने रणवीर के इस बचपन के लुक को काफी पसंद किया । बॉलीवुड के सेलेब्स के तो कॉमेंट कर बता दिया कि उन्हें रणवीर का यह फोटो कैसा लगा और अब हमें कॉमेंट कर बताए कि आपको यह फोटो कैसा लगा ।
Image source - Instagram

Comments

Post a Comment