वरुण धवन के साथ इस एक्शन वॉरियर फिल्म में नजर आएंगे भल्लालदेव


बॉलीवुड में एपिक फिल्मों का दौर चल रहा है और ऐसे में वरुण धवन भी अपनी नई फिल्म रणभूमि की तैयारी में जुट चुके है । इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान कर रहे है इससे पहले भी शशांक वरुण के साथ बद्री नाथ की दुल्हनिया और हम्टी शर्मा की दुल्हनिया में साथ काम कर चुके है ।




बाहुबली फिल्म से सबका दिल जीतने वाले राणा दग्गुबाटी अब रणभूमि में वरुण के साथ नजर आ सकते है । यह अभी कन्फर्म नहीं हुआ है पर जल्द ही राणा इसे कन्फर्म कर देंगे । रणभूमि फिल्म शशांक का ड्रीम प्रोजेक्ट है और वह बचपन में वॉर‍ियर एप‍िक बनाने के बारे में सोचा करते थे और वह अब भी फ‍िल्‍म के र‍िसर्च फेज में हैं ।



फिलहाल वरुण धवन अभी कलंक फिल्म की शूटिंग के व्यस्त है जैसे ही शूटिंग पूरी होगी वरुण रणभूमि की तैयारी में लग जाएंगे । यह फिल्म 2020 में रिलीज होगी ।
Image source - Google

Comments

Post a Comment