बॉलीवुड में एपिक फिल्मों का दौर चल रहा है और ऐसे में वरुण धवन भी अपनी नई फिल्म रणभूमि की तैयारी में जुट चुके है । इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान कर रहे है इससे पहले भी शशांक वरुण के साथ बद्री नाथ की दुल्हनिया और हम्टी शर्मा की दुल्हनिया में साथ काम कर चुके है ।
बाहुबली फिल्म से सबका दिल जीतने वाले राणा दग्गुबाटी अब रणभूमि में वरुण के साथ नजर आ सकते है । यह अभी कन्फर्म नहीं हुआ है पर जल्द ही राणा इसे कन्फर्म कर देंगे । रणभूमि फिल्म शशांक का ड्रीम प्रोजेक्ट है और वह बचपन में वॉरियर एपिक बनाने के बारे में सोचा करते थे और वह अब भी फिल्म के रिसर्च फेज में हैं ।
फिलहाल वरुण धवन अभी कलंक फिल्म की शूटिंग के व्यस्त है जैसे ही शूटिंग पूरी होगी वरुण रणभूमि की तैयारी में लग जाएंगे । यह फिल्म 2020 में रिलीज होगी ।
Image source - Google
Super
ReplyDelete