जानिए कितनी फीस ली थी अमिताभ बच्चन ने उनकी पहली फिल्म के लिए


बॉलीवुड के महानायक यानि अमिताभ बच्चन सिर्फ नाम ही काफी है दिमाग में उनकी छवि उतारने के लिए । आज हम अमिताभ बच्चन से जुड़ी कुछ खास बात बताएंगे कि कैसे उन्हें उनकी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी मिली और उन्होंने इसके लिए कितनी फीस ली ।



अमिताभ बच्चन के लिए उनकी पहली की शुरुआत करना इतना आसान नहीं था उन्होंने इसके पीछे काफी संघर्ष किया था । उन्होंने सात हिंदुस्तानी 15 फरवरी 1969 को साइन की थी इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए बताई थी । इस फिल्म के निर्देशक और निर्माता ख्वाजा अहमद अब्बास सात हिंदुस्तानी के लिए सात एक्टर की तलाश थी । फिल्मी दुनिया के सपने देखने वाले अमिताभ बच्चन को जब इसके बारे में पता चला तो वह कोलकाता में अपनी 1600 रूपए की नौकरी छोड़ कर मुंबई आ गए ।


अब्बास ने अमिताभ को दो किरदार की च्वाइस दी थी एक पंजाबी का और दूसरा मुस्लिम किरदार था । अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म के लिए अनवर अली का किरदार चुना था । अमिताभ बच्चन ने फिल्म साइन करने से पहले ही अपनी नौकरी को छोड़ दिया था । इस तरह अमिताभ बच्चन को उनकी पहली फिल्म मिली थी ।


हम आपको बता दे उन्होंने इस फिल्म के लिए लगभग 5000 रुपए फीस ली थी । यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर सकी । 1969 से लेकर 1973 तक अमिताभ को एक बड़ी सुपरहिट फिल्म पहले 11 फ्लॉप फिल्मों से गुजरना पड़ा । उसके बाद उन्हें जंजीर फिल्म से कामयाबी मिली और इसके बाद तो लगातार फिल्मों के उतार चढ़ाव का दौर जारी है ।

Comments