हालही रिलीज रेस 3 के बाद अब सलमान धूम 4 में नजर आएंगे । काफी दिनों की चर्चा के बाद धूम 4 में सलमान खान को फाइनल कर लिया है । इससे पहले धूम 4 के लिए शाहरुख खान, आमिर खान और भी कहीं बड़े अभिनेताओं के नाम सामने आए थे पर अब इस फिल्म के लिए सलमान ही हीरो होंगे । सलमान की रेस 3 भले ही बॉक्सऑफिस पर झंडे ना गाड़ सकी हो पर इससे सलमान के स्टारडम पर कोई फर्क नहीं पड़ा ।
इस फिल्म में सलमान के साथ एक और सुपरस्टार नजर आएगा वो है रणवीर सिंह । रणवीर सिंह यशराज फिल्म्स के सबसे खास अभिनेता है और वह यशराज फिल्म्स की कहीं फिल्मों में नजर आ चुके है । किरदारों को देखकर लगता है कि फिल्म में सलमान चोर बनेंगे और रणवीर सिंह उनका पीछा करेंगे ।
इस फिल्म में आदित्य चोपड़ा ने अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा को फिल्म से हटा दिया है । उन्हें फिल्म के लिए सभी किरदार नए चाहिए थे । सलमान और रणवीर पहली बार एक साथ काम करते नजर आएंगे । इस फिल्म का बजट काफी बड़ा होगा और फिल्म की शूटिंग अगले साल 2019 में शुरू होगी ।
फिल्म में सभी नए किरदार देखकर तो लगता है कि फिल्म में काफी कुछ नया होगा और आदित्य चोपड़ा कुछ नया करने वाले है ।
Image source - Google
Comments
Post a Comment